Parliament Special Session 2023 : 18 सितंबर से शुरू होगी संसद की कार्यवाही

0
144

नई दिल्ली। Parliament Special Session 2023: 18 सितंबर से संसद के विशेष सत्र का आगाज होगा। पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पुराने संसद भवन में ही चलेगी। हालांकि, अगले दिन 19 सितंबर को नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस बीच संसद के विशेष सत्र को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

IT Raid : आजम और उनके करीबियों के घर पर IT का छापा

घोसी विधानसभा सीट पर BJP की हार के बाद समाजवादी पार्टी ओपी राजभर को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. घोसी की हार के लिए लगातार ओपी राजभर को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. ऐसे में ओम प्रकाश राजभर अब इससे नाराज़ हो गए हैं. लिहाज़ा राजभर ने इस हार के बाद एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है.

विशेष सत्र को लेकर केंद्र ने बुलाई बैठक

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session 2023) को लेकर 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। ये बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुलाई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सर्वदलीय बैठक के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ’18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम 4:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। ईमेल के माध्यम से सभी नेताओं क जानकारी दे दी गई है।’

Ayushman Bhav Campaign : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वर्चुअल तरीके से करेंगी अभियान शुरू

LEAVE A REPLY