उत्तराखंड में कोरोना के 89 संक्रमित मरीज मिले

0
137

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 संक्रमित मरीज मिले। वहीं तीन मरीजों की मौत हुई वहीं 101 मरीज ठीक हो कर घर भेजे गए। बता दें की वर्तमान में 1538 केस एक्टिव हैं।

स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में 20, हरिद्वार में 15,नैनीताल में 14 वहीं, उत्तरकाशी में नौ, पिथौरागढ़ में सात, चंपावत में छह, टिहरी में छह, अल्मोड़ा में पांच, ऊधमसिंह नगर में तीन, रुद्रप्रयाग में दो, बागेश्वर में एक और पौड़ी में एक मामले सामने आए हैं। वहीं चमोली जिले में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY