Loksabha Election 2024 : क्या यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच नहीं होगा गठबंधन?

0
118

नई दिल्ली। Loksabha Election 2024  INDI गठबंधन में बिखराव का सिलसिला थम नहीं रहा है। केंद्र की सत्ता में बीजेपी को आने से रोकने लिए बनाए गए विपक्षी गठबंधन में शामिल दल एक-एक कर इसका साथ छोड़ रहे हैं। वहीं, अब खबर है कि यूपी में भी इंडी गठबंधन में टूट हो गई है।

9 Ways To Lose Excess Hip Fat Naturally

सीट शेयरिंग पर कांग्रेस नेता का बयान

चर्चा है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पार्टी सपा भी इंडी गठबंधन से अलग हो गई है। इस चर्चा के बीच कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अहम जानकारी दी है। केसी वेणुगोपाल ने इंडी गठबंधन से सपा के अलग होने की खबरों के बीच बयान दिया है।

पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि सीट शेयरिंग अंतिम चरण में है, इसे किसी भी मिनट अंतिम रूप दिया जा सकता है। बातचीत जारी है।

सपा की दूसरी सूची में 11 प्रत्याशी

सपा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्या, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।

Himalayan Basket : मुख्यमंत्री धामी ने हिमालयन बास्केट का किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY