Sonali Phogat Death: भाजपा नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का निधन

0
77

हिसार। Sonali Phogat Death:  बिग बास फेम एवं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। वे गोवा गई हुई थी। मौत का कारण पोस्‍टमार्टम में ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा। हालांकि निधन की पुष्टि हिसार के भाजपा जिलाध्‍यक्ष कैप्‍टन भूपेंद्र सिंह ने की है।

CM Jagan Reddy meets PM: आंध्र प्रदेश के CM रेड्डी ने PM से की मुलाकात

सोनाली फोगाट इन दिनों काफी सुर्खियों में थी और राजनीति में काफी सक्रिय नजर आ रही थीं। सोनाली फोगाट बिग बास में प्रतिभागी बन प्रचलित हो गई थी तो वहीं आदमपुर विधानसभा पर बीजेपी की ओर से चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

सोनाली फोगाट कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नोई के भाजपा में आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में थी और कुलदीप बिश्‍नोई को लेकर विरोध जता रही थी।

हाल में ही कुलदीप बिश्‍नाई और सोनाली फोगाट के बीच मतभेद दूर होने की बात भी सामने आई, क्‍योंकि कुलदीप बिश्‍नोई उनसे मिलने पहुंचे थे और साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही थी। सोनाली ने भी इस बात पर सहमति जताई थी।

बता दें कि सोनाली फोगाट लंबे समय से भाजपा से जुड़ी हुई हैं और वे बीते तीन सालों से सक्रिय भूमिका में नजर आ रही थी। सोनाली फोगाट ने ने बीता विधानसभा चुनाव ही आदमपुर विधानसभा सीट पर लड़ा था। उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस की सीट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री के बेटे कुलदीप बिश्‍नोई थे। सोनाली फोगाट चुनाव हार गई थी मगर वे आदमपुर में सक्रिय बनी रहीं।

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) इस बार फिर आदमपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में थी। इसी बीच कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नाेई की भाजपा में शामिल होने की बात चली। इस पर सोनाली को आदमपुर अपने हाथ से खिसकती नजर आई क्‍योंकि भजनलान परिवार का यह गढ़ है। इसी के चलते उन्‍होंने कुलदीप बिश्‍नोई का विरोध कर दिया था। मगर हाल में ही दोनों के बीच सुलह हो गई थी।

पूर्व मुंख्‍यमंत्री के बेटे कुलदीप बिश्‍नोई ने भी किया ट्वीट

सोनाली ने पहली बार कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ ही आमदपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। वे उनकी कड़ी टक्‍कर में रहती थीं। वे भाजपा में शामिल हुए तो उन्‍हें बधाई भी दी। मगर सोशल मीडिया पर विरोधी पोस्‍ट करती रहीं। इस पर कुलदीप उनसे मिलने पहुंचे और मतभेदों को दूर कर लिया। अब एक सप्‍ताह से कई कार्यक्रम में एक साथ भी दिखे। उनके निधन पर अब कुलदीप बिश्‍नोई ने भी ट्वीट किया है।

ट्वीट और पोस्‍ट को लेकर चर्चा में रहती थी सोनाली

सोनाली फोगाट अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वे लगभगर हर दूसरे दिन लाइव आती हैं तो दूसरा गानों पर भी प्रस्‍तुति देती रहती थीं। उनके लिखने का अंदाज भी तल्‍ख होता था और उनके समर्थक भी काफी हैं।

टिक टाक स्‍टार रह चुकी हैं सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट सबसे पहले अभिनय से चर्चा में आई थीं। साथ ही वे राजनीति में भी सक्रिय होने लगी। इसके साथ वे टिक टाक पर वीडियो अपलोड करती थीं और उनकी वीडियो बहुत देखी जाती थीं। टिक टाक बैन होने के बाद वे इंस्‍टाग्राम व अन्‍य प्‍लेटफार्म पर सक्रिय हो गई थीं। सोनाली फोगाट अपने पेज पर लाइव आती थीं और समर्थकों से मुखातिब होती थीं।

कृषि कानूनों का समर्थन करने पर हुई थीं ट्रोल

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) ने एक साल पहले लागू हुए और हाल में ही रद हुए तीन कृषि कानूनों ने खुला समर्थन किया था। इस पर वह बहुत ट्रोल हुई थी। उनकी जनसभाओं का पुरजोर विरोध होने लगा था, इसलिए सरकार ने उन्‍हें सुरक्षा भी प्रदान की थी। सोनाली फोगाट ने खुले तौर पर कहा था कि कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान नहीं है। सोनाली फोगाट अब एक बार फिर से अपनी छवि को बनाने में जुट गई थीं।

भारत माता की जय नहीं बोलने पर कह दिया था पाकिस्‍तानी

एक कार्यक्रम में सोनाली फोगाट ने वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहा था। कम आवाज आने पर सोनाली बेहद गुस्‍सा हो गईं। सोनाली ने कहा था कि क्‍या भारत माता की जय बोलने में भी शर्म आ रही हैं। जो यह नारा नहीं लगाते मुझे तो लगता है वो पाकिस्‍तान से आए हैं। यह कहने पर उनका पुरजोर विरोध होने लगा। यह मामला वायरल हो गया था। इसके बाद मामले को तूल पकड़ते देख सोनाली फोगाट ने माफी मांग ली थी।

Central regional council: की बैठक में सीएम धामी ने लिया हिस्सा

LEAVE A REPLY