Mathura News : मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास अतिक्रमण हटाने पर रोक

0
321

नई दिल्ली। Mathura News :  आज सुप्रीम कोर्ट में कृष्ण जन्मस्थान के पास नई बस्ती में रेलवे की भूमि पर कब्जा करने वालों के मकानों पर चल रहे जेसीबी अभियान के विरुद्ध सुनवाई हुई। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान को सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिनों के लिए रोक दिया है। रेलवे को नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई अब एक हफ्ते बाद होगी। जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस संजय कुमार और एसवीएन भट्टी की पीठ ने मामले में केंद्र और अन्य को नोटिस जारी किया है।

Chandrayaan-3 : अपना मंजिल के और करीब पहुंचा चंद्रयान-3

याचिकाकर्ता याकूब शाह की ओर से पेश वकील ने पीठ को बताया,”100 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। 70-80 घर बचे हैं। सारी बात निष्फल हो जायेगी। उन्होंने यह अभ्यास उस दिन किया जब उत्तर प्रदेश की अदालतें बंद थीं।”

डिमोलिशन की कार्रवाई कर रहा भारतीय रेलवे

बता दें कि भारतीय रेलवे अपनी पटरी के पास बसे लोगों के खिलाफ डिमोलिशन की कार्रवाई कर रहा है। याचिकाकर्ता का दावा है कि लोग 100 साल से भी अधिक से वहां रह रहे हैं।

अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान (Mathura News)

मालूम हो कि सोमवार यानी 14 अगस्त को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नजदीक रेलवे लाइन पर अतिक्रमण करने वाले मकानों पर जेसीबी चली थी। इस दौरान शाम तक 75 मकानों को तोड़ दिया गया था। वहीं, चिह्नित किए गए 135 मकानों में 60 को नौ अगस्त को तोड़ा गए। इस विध्वंस अभियान को रोक को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

Uttarakhand Rains : उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें – CM