उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये कहा …

0
725

उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनने पर हर जगह से उन्हें बधाई दी जा रही है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश कहां पीछे रहते, उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिये पुष्कर धामी को बधाई देते हुए कहा कि

“भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हुआ। कुछ लोगों के लिए अंगूर हमेशा-हमेशा के लिए खट्टे हो गये हैं। खुशी है एक #किसान का बेटा Pushkar Singh Dhami जी राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, उनको बहुत-२ बधाई। आज शुभकामना देने का दिन है। कल मैं इस सारे घटनाक्रम की #राजनैतिक चीर-फाड़ करूँगा। मगर आज केवल-केवल पुष्कर धामी जी को बधाई देता हूंँ, उनके जीवन में यह बड़ा क्षण है।”

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिये कुमाऊं से आने वाले पुष्कर धामी जरूर एक चुनौती बन सकते है क्योंकि हरीश रावत भी कुमाऊं क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते है। और हालहि में टीएसआर 1 द्वारा लिए गए फैसलों ने भजापा को कुमाऊं विरोधी बना दिया था। कुमाऊं के लोगों को खुश करने के लिए भजापा आलाकमान का फैसला कितना सटीक बैठता है ये 2022 के विधासभा के परिणाम से ही तय हो पायेगा.

LEAVE A REPLY