कोरोना होगा कब खत्म ?

0
331

इस समय हर किसी के जुबान में एक ही बात है की कोरोना कब खत्म होगा ?
सीबीएसई ने 10वी की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया सिर्फ और सिर्फ इस कोरोना के डर से। राजधानी देहरादून की बात करे तो उत्तखण्ड का हाई टेक शहर माना जाता है क्योंकि यहाँ शिक्षा का स्तर से लेकर सारी सुविधाएं आम जन को मिल जाती है लेकिन इस समय कोरोना ने सब की कमर तोड़ के रख दी है। इस समय के हालात ऐसे हैं की ब्यान करना बहुत मुश्किल है आपको बता दे की शहर के अस्पतालों में बैड नहीं है चाहे किसी के पास जितना भी पैसा हो लेकिन उसको अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है अगर लाइफ सेविंग ड्रग यानी रेमडिसीवीर की बात करे तो मरीजों को मिलनी बहुत मुश्किल हो रही है किसी केमिस्ट से पूछे की रेमडिसीवीर इंजेक्शन देदो तो सीधा मना कर रहे है। प्राइवेट अस्पतालों में बुरा हाल है अपना मन मर्जी का बिल ठोक रहे हैं मरीजों की परेशानी का फायदा उठा रहे हैं। राज्य सरकार अपना काम कर रही है नगर निगम ने भी लॉक डाउन के दौरान दवाई का छिड़काव किया लेकिन इस बिमारी से रोक थाम मिलेगा तो कब ? इसका इस वक्त एक ही उपाय है और वो है घर से काम करो जितना हो सकता है बहार न निकलो। सरकार कह रही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो मास्क लगाओ, अनावश्यक घर से ना निकलो।

LEAVE A REPLY