उत्तराखंड रोडवेज की बसे चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश के लिए चलनी शुरू हो गई है। बता दें की उत्तराखंड रोडवेज के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया की सभी डिपो के लिए इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है की बसें 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ चलाई जा रही हैं।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसे कोरोना की दूसरी लहर की शुरूआती दौर में अप्रैल माह से आवाजाही बंद कर दी गयी थी। वहीं परिवहन निगम ने हिमाचल व चंडीगढ़ के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं हिमाचल रोडवेज की कुछ बसे भी देहरादून ISBT में आना शुरू हो गयी है।
बता दें की परिवहन निगम के जारी आदेश के अनुसार देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार से चंडीगढ़, शिमला और धर्मशाला के लिए बस संचालन शुरू किया जा रहा है। यह बसें पौंटा साहिब होते हुए चलाई जा रहीं हैं।