देहरादून: Gorkha Welfare Council गोरखा कल्याण परिषद् द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। श्री जे.बी कार्की के नेतृत्व में गोरखा कल्याण परिषद् (Gorkha Welfare Council) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Martyr Chandrashekhar Harbola: 38 साल बाद शहीद चंद्रशेखर का घर पहुंचा पार्थिव शरीर
इस अवसर पर श्री के.बी थापा, श्री सी.बी थापा, श्रीमती पदमा देवी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती करुणा थापा, श्री सुभम कुमार, श्री सत्यबीर सिंह एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
स्व. श्री इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. श्री इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी की उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। पर्वतीय विकास की संकल्पना और उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
BJP Parliamentary Board भाजपा के संसदीय बोर्ड का बुधवार को एलान