उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र में बुधवार को डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है जिस चीज का डर था वो ही हो गया। बता दें की संक्रमित मरीज का नाम रोहित सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी लखनऊ स्थित बलरामपुर सरकारी अस्पताल कैंपस का रहने वाला है और उधमसिंह नगर के दिनेशपुर में अपने चाचा से मिलने आया था वह तीन दिन से चाचा के घर पर ही था। बता दें की जब स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला तो टीम पुलिस साथ चाचा के घर पहुंची तब तक रोहित लखनऊ वापस लौट चूका था।
एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया की जब रोहित की रिपोर्ट की पुष्टि हुई तब तुरंत चाचा के घर पहुंचे लेकिन रोहित लखनऊ वापस चले गए थे। उसी वक्त रोहित के चाचा सहित उनके परिवार की कोविड जाँच कर आइसोलेट कर दिया गया है। गौरतलब है की रोहित पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता है। संक्रमण को देखते हुए दिनेशपुर में सभी लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला केस हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की लोगो से अपील है की सतर्क रहें और सावधान रहे।