हालही में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा नियुक्त दर्जाधारी नेताओं को बहार का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन उसके बावजूद यह नेता सरकारी वाहनो,गनर का इस्तेमाल अभी भी कर रहे है। जब यह बात मुख्य सचिव तक पहुँची तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई के आदेश देते हुए कहा कि अगर कोई दर्जाधारी सरकारी वाहन एवं तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ उन्होंने सभी विभागों के विभाध्यक्षो को भी दर्जाधारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए है ।
बता दे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के सभी फैसलों को मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक एक कर के पलट रहे है . जिनमे से दर्जाधारी वाला मामला भी था। दर्जाधारियों पर कार्रवाई कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को यह जताने की कोशिश की है वह पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लिये गए अनहितकारी फैसलों को मौजूदा समय मे चलने नही देंगे।