उत्तराखंड प्रदेश को जहाँ चार सालो में तीसरा मुख्यमंत्री मिला वहीं प्रदेश को चार साल बाद स्वास्थ्य मंत्री भी मिला। बता दें की नए मुख्यमंत्री ने आज राज्य को चार साल बाद धन सिंह रावत को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया साथ ही धन सिंह रावत को उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा व सहकारिता प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग भी दिया गया है।
गौरतलब है की पुष्कर सिंह धामी की सरकार बनने से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय चार साल से मुख्यमंत्री के पास था। वहीं सीएम ने अपने पास फाइनेंस वाणिज्य कर, सैनिक कल्याण,सूचना, राज्य संपत्ति, तकनीक शिक्षा, गृह, सतर्कता, कारागार, नागरिक सुरक्षा होमगार्ड, राजस्व, न्याय, नागरिक उड्डयन, नियोजन और सचिवालय प्रशासन सामान्य प्रशासन औद्योगिक विकास खनन विभाग रखे हैं।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami gets Home, Finance and 13 other departments; Satpal Maharaj gets Irrigation, Minor Irrigation, Culture and 5 other departments; Harak Singh Rawat gets Forest and Ayush and 5 other departments. pic.twitter.com/GFSo2BAe77
— ANI (@ANI) July 6, 2021