आज चकराता ग्रामीण इलाके में बादल फटने की घटना के बाद SDRF ने किया सर्च एन्ड रेस्कयू कार्य, बरामद किए तीन शव, ओर मृत पशु।
आज समय लगभग 830 बजे तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी के करीब बादल फटने की घटना में एक ही परिवार के 03 सदस्य मलवे की चपेट में आ गए,जिसकी सूचना sdrf को दी गयी
SDRF की पोस्ट चकराता से तत्काल ही एक टीम उपकरणों सहित घटना स्थल को रवाना हुई, घटना स्थल में यह गाँव की छानी थी जिसका उपयोग पशुपालन सम्बन्धी कारोबार में किया जाता था, छानि की ऊपरी मंजिल में परिवार की दो बेटियां आग सेक रही थी जबकि ग्रामीण मुना 32 वर्ष लकड़ी सम्बन्धी कार्य कर रहा था
अचानक से आये मलवे से उसने भागने की कोशिश की लेकिन सम्भव न हो पाया,सर्चिंग में ग्रामीण का शव मलवे में करीब ही प्राप्त हुआ जबकि दोनों लड़कियों के शव मलवे में अत्यंत अंदर धसें हुए थे,
सर्चिंग कार्य लगभग 4 घण्टे चला , जिसमे मुन्ना दास, काजल साक्षी के शव बरामद हुए, साथ ही दो बेल ओर 3 बकरियां भी बरामद की गई।SDRF टीम द्वारा सम्भावनों को को शून्य करने के लिए अतिरिक्त सर्चिंग भी की ग्रामप्रधान द्वारा बताया गया कि यहाँ पर यही लोग थे तद्पश्चात 05 बजे सर्चिंग समाप्त की गई।
मृतक–
1.मुना 32 वर्ष पुत्र घुंता दास
2. काजल 13 वर्ष पुत्री शीशपाल
3. साक्षी 10वर्ष पुत्री मुन्ना
[20/05, 8:44 PM] +91 73106 77126: प्रेस नोट
देहरादून दिनांक 20 मई 2021 (जि.सू.का), आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार आज तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत प्रातः लगभग 9ः55 बजे ग्राम पंचायत जोगियों, ग्राम कवांसी के बिजनाड़ छानी में भारी वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई। मृतकों में मुन्ना पुत्र श्री गुन्ता 32 वर्ष, कु0 काजल पुत्री श्री शीशपाल उम्र 13 वर्ष, कु0 साक्षी पुत्री मुन्ना उम्र 13 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायलों में श्रीमती बानो पत्नी मुन्ना उम्र 32 वर्ष, मा0 मुकुल पुत्र श्री मुन्ना उम्र 15 वर्ष, श्रीमती उषा पत्नी विक्रम उम्र 30 वर्ष, श्रीमती बालो देवी पत्नी श्री शीशपाल उम्र 31 वर्ष शामिल है। इस घटना में 15 बकरियां, 05 बैल, 05 गाय, 01 घोड़ा- खच्चर आदि मवेशी मारे जाने की सूचना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू0 अनुग्रह सहायता राशि तथा सामान एवं अन्य क्षतिपूर्ति के रूप में अहेतुक सहायता 5900 रू0 की धनराशि प्रत्येक मृतक के परिजन को उपलब्ध करा दी गई है।