उत्तराखंड के सभी जंगलों में लगातार आग लगी हुई है जिसे बुझाने के लिये प्रशासन द्वारा दिन रात काम किया जा रहा है। वही अब धीरे धीरे आग शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओ के वनों तक पहुंच गई है । करीब 5 दिन से यहाँ आग लगी हुई है जिस पर काबू पाने के लिये वन विभाग की और से जदोजहद की जा रही है। इसके अलावा कालसी वन प्रभाग के टिम कालसी रेंज में पाँच दिनो से जंगल जल रहे है और उसके बुझाने के लिये वन विभाग की टीम लगी हुई है
ऐसा ही कुछ हाल प्रदेश के कई इलाकों में है जिसे काबू पाने के लिये जमीनी स्तर पर वन विभाग की टीम लगी हुई है वही केंद्र से मांगे गए हेलीकॉप्टर से भी लगातार आग बूझाने का काम किया जा रहा है। आखिर कब तक आग बूझेगी यह कहना मुश्किल है लेकिन वन विभाग की तरफ़ से आग बुझाने को युद्व स्तर के तौर पर किया जा रहा है