फायर सीज़न की शुरुवात हो चुकी है…. ऐसे में उत्तराखंड के वनाग्नि की घटनाये सामने आने लगी है …घटनाओ पर जहां एक तरफ प्रशासन और वन विभाग सतर्क है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग द्वारा भी वनाग्नि की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं…. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि वन विभाग के साथ लगातार सामजस्य बनाया जा रहा है….डीजीपी ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास वनाग्नि की घटनाओं से सुरक्षा के मद्देनज़र फायर ब्रिगेड और आपदा की टीमों को सख्त निर्देश दिए गए है साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में सभी कर्मचारियों को एक्टिव रखा गया है ताकि जल्द ही इस तरह की घटनाओं पर काबू पाया जा सके ।।
उत्तराखंड के जंगलों कई दिनों से लगी हुई आग को काबू करने के लिये केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे जहाँ ज़मीनी स्तर पर वन विभाग के कर्मचारी आग बूझाने के लिये मशक्कत कर रहे है वही ऐसा