शराब ठेके का विरोध कर रही महिलाओं को मिला पूर्व विधायक का साथ

0
161

जौलीग्रांट में शराब ठेका खोले जाने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। डोईवाला SDM को ज्ञापन देने व धरना प्रदर्शन करने के बाद महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला अपना आक्रोश जताया। कैंडल मार्च के दौरान कई ग्राम प्रधान, सभासद नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि के अलावा डोईवाला पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे। और शराब ठेका खोले जाने पर आपत्ति जताई।
इस दौरान आंदोलन कर रहे लोगों ने ठेके का विरोध करते हुवे कहा कि सरकार शराब के ठेके ऐसी जगहों पर खोल रही है, जहां से महिलाओं का लगातार आना जाना लगा रहता है, ऐसे में यह ठेके खुलने से जहां महिलाओं का निकलना भी दूभर हो जायेगा, तो वहीं युवा भी नशे की गिरफ्त में आयंगे, ऐसे में अठुरवाला व जौलीग्रांट का शांत क्षेत्र तो बिगड़ेगा ही, ओर जगह जगह नशेड़ी क्षेत्र की गलियों में पड़े मिलेंगे। इसलिए क्षेत्र में ठेका नही खुलने दिया जायेगा, चाहें क्षेत्र की जनता को कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े।

 

LEAVE A REPLY