भारत का नाम रोशन करने वाले एथलीट मिल्खा सिंह की शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया है। आपको बता दे की कुछ दिन पहले मिल्खा सिंह की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन उनकी तबियत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही थी। उन्होंने 91 वर्ष में अंतिम साँस ली। वहीं बीते दिनों में उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का कोरोना से देहांत हो गया था। वह 85 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दे की मिल्खा सिंह देश के युवाओ की प्रेरणा थे। उन्होंने भारत को अव्वल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी और अभी तक भी आज के युवाओ को अपने तजर्बे साझा करते व उनका प्रोहत्सान बढ़ाने की पूरी कोशिश करते थे। वह एक ऐसे खिलाडी थे की जिनके ऊपर हिंदी फिल्म जगत के निर्माता ने फिल्म बनाई और उसको ब्लॉकबस्टर भी बनाई। उनके हर एक यादों को फिल्म में ताजा किया साथ ही देश की नई पीढ़ी को भी मिल्खा के असली रूप से मिलाया।
आपको बता दे की PGIMER अस्पताल ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की थी मिल्खा अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे क्यूंकि वह खुद आई सी यू में भर्ती थे आपको बता दे की 13 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आ गयी थी लेकिन पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी और उसके बाद सम्भल ही नहीं पाई और मिल्खा 18 जून लगभग 11.30 बजे स्वर्ग की ओर चले गए। उत्तराखंड न्यूज़ प्लस की टीम उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्राथना करती है।