नई दिल्ली। Sonia Gandhi COVID Positive: शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर से कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी सांसद और महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी है।
Bagwal Fair 2022: में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, आज कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी।
2 जून को हुआ था कोरोना
सोनिया गांधी ने जून की शुरुआत में भी COVID-19 (Sonia Gandhi COVID Positive) के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। सकारात्मक परीक्षण के कुछ दिनों बाद, 75 वर्षीय सोनिया गांधी को 12 जून को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें हल्का बुखार और कोरोना के कुछ लक्षण थे, जिसके बाद उनका इलाज चला था और उन्हें 20 जून को छुट्टी दे दी गई थी।
10 अगस्त को प्रियंका गांधी भी हुई थी कोरोना पॉजिटिव
वहीं 10 अगस्त को प्रियंका गांधी भी कोरोना से दूसरी बार संक्रमित हुई थीं। जिसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर दी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘आज कोरोना पॉजिटिव आई हूं (फिर से)। घर में आइसोलेट हूं और कोरोना के सभी नियमों (all rules of corona) का पालन कर रही हूं।’
भारत में कोरोना के मामले
देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि कल के मुकाबले आज केसों में कमी देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 4.36 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता दर के साथ 15,815 नए कोरोना मामलों की सूचना दी। जबकि कल (12 अगस्त) को कोरोना संक्रमण के 16,561 मामले सामने आए थे। देश में सक्रिय मामले अब 1,19,264 है जो कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है।
सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 5,26,996 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 20,018 COVID मरीज ठीक हुए हैं। देश में इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,93,112 हो गई। अभी रिकवरी रेट 98.54 फीसदी है।
पिछले 24 घंटों में 3,62,802 COVID नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कुल 87.99 करोड़ का समय लगा। साप्ताहिक सकारात्मकता दर अब 4.79 प्रतिशत है।
Laal Singh Chaddha: के सपोर्ट में आया ये एक्टर, आमिर खान को बताया ‘खरा सोना’