Coronavirus in India: देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट

0
292

नई दिल्ली। Coronavirus in India:   देश में कोरोना के मामलों में बड़ी राहत देखने को मिली है। करीब दो साल बाद भारत में कोरोना के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 913 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 715 दिन बाद भारत में कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं।

Pakistan Political Crisis: शाहबाज शरीफ का इमरान खान पर हमला

Coronavirus in India:  मृतकों की संख्या में भी बड़ी गिरावट

कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से सिर्फ 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि कल यानी रविवार को कोरोना से 81 लोगों की मौत हुई थी। देश में अब तक कोरोना की वजह से कुल 5,21,358 लोगों की जान जा चुकी है।

एक्टिव केस 13 हजार से कम

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। लंबे समय बाद एक्टिव केस 13 हजार से कम हुए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 12,597 हो गए हैं। बता दें कि भारत में 714 दिन बाद एक्टिव केस 13 हजार से कम हुए हैं। इसी बीच डेली पाजिटिविटी दर 0.29 फीसद हो गई है।

School Chalo Abhiyan in UP: योगी बोले- बेसिक शिक्षा सुधरी तो दुरुस्त होगी आगे की राह

LEAVE A REPLY