Corona Vaccination : भारत ने छुआ 220 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा

0
Corona Vaccination in India, Covid19 vaccination, Vaccination campaign in India, Vaccination in India, Covid19 vaccination in India, 220 crore vaccinations in indmu
Corona Vaccination

नई दिल्ली। Corona Vaccination 16 जनवरी 2021 को देश भर में शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन अभियान ने एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान ने 220 करोड़ वैक्सीन डोज का माइलस्टोन पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा भारत ने 220 करोड़ वैक्सीन डोज के आंकड़े को छू लिया है।

Nainital High court ने उत्तराखंड में मशीनों से खनन पर लगाई रोक

‘सुरक्षित और स्वस्थ भारत बनाने के लिए प्रयासरत हैं हम’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि टीकाकरण अभियान, देश की क्षमता और सामर्थ्य का प्रमाण है। देश ने आज 220 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक सुरक्षित और स्वस्थ भारत’ बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।

इस दिन हुई थी टीकाकरण की शुरुआत

बता दें कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण (Corona Vaccination) की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी। टीकाकरण अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई थी। इसके बाद दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था।

17 जुलाई को 200 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े को किया पार

उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई 2022 को भारत ने 200 करोड़ वैक्सीनेशन के आकंड़े को छुआ था। वहीं, 7 जनवरी 2022 को वैक्सीन का आंकड़ा 150 करोड़ के पार हो गया था, जबकि 21 अक्टूबर 2021 को भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल किया था।

Tawang Clash : किरण रिजिजू ने बताया तवांग में कैसे हैं हालात

LEAVE A REPLY