Coonoor Helicopter Crash : कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

0
107

नई दिल्ली : Coonoor Helicopter Crash  तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। दुर्घटना के बाद रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू कर दिया गया है। नजदीकी सेना के अस्‍पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है। इनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई गई है।

Priyanka Gandhi Vadra : बुधवार को पार्टी का महिला घोषणापत्र करेंगी जारी

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से दजी गई जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। दुर्घटना के बाद आस-पास के इलाकों में खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

Coonoor Helicopter Crash खौफनाक मंजर

नीलगिरी की पहाड़ियों में इस हादसे के बाद मंजर बेहद भयावह था। हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जंगल में पड़ा था और लाग की लपटों में घिरा हुआ था। इस हादसे के सामने आ रहे वीडियो में आगे की लपटों से झुलसकर कई पेड़ भी जल गए।

शुरुआती वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। ये स्थानीय लोग लग रहे हैं। हालांकि, कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई और पाइप से पानी छिड़ककर आग बुझाने की कोशिश कर रही थी। हेलिकॉप्टर कितनी तेजी से गिरा इसकी गवाही वहां जड़ से टूट चुका पेड़ दे रहा है।

हेलिकॉप्टर में सीडीएस रावत भी थे सवार

हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे।

हादसे पर एयर फोर्स का आधिकारिक बयान

इंडियन एयर फोर्स ने अपने ऑफिशल हैंडल से ट्ववीट कर बताया, ‘इंडियन एयर फोर्स का एक एमआई-17वी हेलिकॉप्टर आज तमिलनाडु में कुनूर के नजदीक हादसे का शिकार हो गया। सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी उसमें सवार थे। हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’

‘Armed Forces Flag Day’ : बी.एस. रावत ने CM धामी को लगाया फ्लैग

LEAVE A REPLY