कैबिनेट मंत्री और विधायक गुजरात से मंगाएगे ऑक्सीजन

0
811

उत्तराखंड राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के मामले ने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। चिंता इस बात की है कि किस तरह से राज्य सरकार प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकें। इसके लिए विधायक से लेकर मंत्री तक सभी अपने संबंधों का इस्तेमाल कर अन्य राज्यों से ऑक्सीजन सिलेंडर मांगने की जुगत में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ के सहयोग से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर गुजरात से मंगा रहे हैं। जिसमें से ढाई सौ सिलेंडर रविवार को देहरादून पहुंच गया है बाकी ढाई सौ सिलेंडर अगले एक-दो दिन में देहरादून पहुंचने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY