अल्मोड़ा:- जिले मे गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है। जगह जगह झंडा रोहण कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जिला कलक्ट्रेट सहित सरकारी एव अर्द्धसरकारी व उच्च शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान सहित देश भक्ति गीतों को गाया गया। कोरोनाकाल को देखते हुए इस वर्ष गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया गया।
जिला कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश के आजादी के आंदोलन में अपनी भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि देश के वीर सपूतों के कारण ही हम आजाद भारत में रह रहे है। देश की आजादी मेें अपनी भूमिका निभाने वाले सभी लोगों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को शपथ भी दिलाई। कार्यकम में एडीएम बीएल फिरमाल्, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, कलक्टर गौरव पांडे, प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, शशि मोहन पांडे, जगजीवन बिष्ट, अजनेश राणा आदि मौजूद रहे। वहीं जिले के सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।
उधर महिला पालीटेक्निक में भी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एनएसएस की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने ध्वजारोहण कर छात्राओं को गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। संचालन आईडी तिवारी व आंचल राणा ने किया। कार्यक्रम में मोनिका उपाध्याय, दिनेश कुमार, विजया वर्मा, दीपा मेहरा, आकांक्षा, अशुतोष शरण सिंहा, मधुलक्ष्मी, सरफराज आलम, ललित तिवारी, सीएस वर्मा, नीमा जोशी, मोहन चंद्र, मदन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।