प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का निर्णय है। प्रभारी सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. पंकज पांडे ने जानकारी दी कि इस समय देहरादून, रुड़की व काशीपुर के प्लांट से ऑक्सीजन का पर्याप्त उत्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड से अन्य राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रहा है, लेकिन भविष्य को देखते हुए सभी जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने व्यवस्था की जा रही है
इसके साथ ही स्वास्थय द्वारा यह स्वीकार किया है कि प्रदेश में रेडमेसिविर इंजेक्शन की कमी है। उन्होंने कहा की की केंद्र को पत्र भेजकर अगले तीन माह के लिए छह हजार इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए कहा है वही बीती रात राज्य को 380 इंजेक्शन मिले हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेजों व निजी अस्पतालों को आवंटित किया गया है। कल से इंजेक्शन का पर्याप्त स्टाक मिल सकेगा।