कोविड को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से अस्पताल की व्यवस्थाओ के बारे में ली जानकारी

0
338

नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा सरकार को दूर दराज इलाको में मोबाइल टेस्टिंग वैन की व्यवस्था करने सभी होस्पिटलों में आईसीयू-ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने और सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए कहा है क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाल होती स्थिति को लेकर दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने सरकार से यह पूछा कि क्या निजी अस्पताल कोरोना मरीजों को 25 प्रतिशत बेड की व्य्वस्था कर पा रहे है । वही सरकार को पूरी रिपोर्ट ०६ मई तक देने के लिए कहा है । मामले की अगली सुनवाई 10 मई की तारीख तय की गई है। मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और आलोक वर्मा की खंडपीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुए सरकार से कहा कि मोबाइल वैन, मोबाइल टीमों, कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने, कोविड अस्पतालों के कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों की उपलब्ध कराया जाये।

LEAVE A REPLY