रेलवे पुलिस ने दबोचे दो चालबाज चोर

0
228

ऋषिकेश: योगनगरी ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन में लम्बे समय से चोरी हो रही थी। बता दें की लम्बे समय से चोरी करते रंगे हाथो दो युवको को पकड़ ही लिया है। रेलवे पुलिस ने बताया की बीते शाम यानी गुरूवार को यह दो युवक रंगे हाथो चोरी करते हुए योगनगरी नए रेलवे स्टेशन में पकड़े गए हैं दुर्गेश (26), निवासी सदानंद मार्ग ऋषिकेश और अंकित (20), निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश हैं। इनका चोरी करने का मक़्दस नशा करने का होता था। रेलवे स्टेशन से चोरी करा हुआ समान कबाड़ी को बेचते थे और उस पैसो से नशा करते और नशे के इंजेक्शन भी लगाते थे।

आरोपी का कहना है की नशे की लत ने चोरी करना सीखा दिया था। गौरतलब है की ऋषिकेश के पुराने और नए रेलवे स्टेशन दोनों में ही यह दोनों चोर चोरी करते थे बाथरूम में लगे पानी के नलके से लेकर खड़ी हुई ट्रेनों से समान चोरी कर कबाड़ी को बेचा करते थे, रेलवे पुलिस को इनकी कहीं दिनों से तलाश थी जोकि गुरूवार को खत्म हुई।

LEAVE A REPLY