राजधानी देहरादून में एक महिला को जरूरत थी। महिला ने एक समाचार पत्र में विज्ञापन देख लोनके लिए फोन से संपर्क किया तो फ़ोन पर बात करने वाले ने अपने आप को बजाज कंपनी से बताया और कहा की लोन आपका हो जायेगा वहीँ महिला झांसे में आ गई।
बता दें की मामला थाना पटेल नगर का है शिकायत महिला शिक्षक चित्रा नौटियाल के बेटे हिमांशु नौटियाल ने की है। उन्होंने बताया की लोन कंपनी वाले ने अपने आप को बजाज फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताया और विश्वास में लेकर 54 हजार रूपये लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ले लिए। शिकायतकर्ता को जब शक हुआ तब उन्होंने जाँच पड़ताल करी तो पता चला की वह साइबर ठगो के जाल में फंस गए तभी उन्होंने पटेलनगर थाना में अपनी तहरीर लिखवाई।
बता दें पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू करदी है। शिकायतकर्ता दुआरा दिए गए नंबरो पर तफ्तीश जारी है।