हर की पैड़ी में हुक्का फूंकना पड़ा महंगा

0
270

हरिद्वार: देव भूमि उत्तराखंड के माँ गंगा के तट पर राज्य के बाहर से आये पर्यटकों ने हर की पैड़ी में हुक्का गुड़गड़ा रहे थे। वहीं स्थानीय लोगो से यह दृश्य देखा नहीं गया और उनसे कहा की की हुक्का फूंका न गलत है यह माँ गंगा है कोई पिकनिक स्पॉट नहीं। और उसी वक्त स्थानीय लोगो ने उन व्यक्ति से हुक्का लेकर दूर हटा दिया और उस पर्यटक के बीच गर्मागर्मी में बहेंस शुरू हो गई और हाथा पाई भी हो गई।


आपको बता दें की सुचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस मोके पर आई बुधवार देर रात हुक्का पीने वाले युवकाें को किया गिरफ्तार
मायापुर चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया की बुधवार देर रात 11 बजे ऋषिकुल घाट पर हुक्का पीने के आरोप में दो युवक मनोज और सोनू निवासी समसपुर खालसा, थाना जफरपुर दिल्ली और कोकी निवासी गडमारकपुर जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ भी आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY