Manipur News : इंफाल में दो छात्रों की हत्या के विरोध रैली में कई स्टूडेंट्स हुए घायल

0
166

इंफाल। Manipur News : बुधवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल में दो छात्रों के अपहरण और हत्या के विरोध में लगातार दूसरे दिन हजारों छात्रों ने शहर में रैलियां निकाली। दो युवकों की हत्या के खिलाफ विरोध रैली निकाली गई। स्थानीय पुलिस ने अनुसार प्रदर्शन के दौरान कई छात्र घायल हो गए।

Manoj Jha Thakur Remark : सांसद मनोज झा के बयान पर RJD में छिड़ा संग्राम

इंफाल के मोइरंगखोम में मुख्यमंत्री सचिवालय से करीब 200 मीटर दूर पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने बुधवार को कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। भीड़ में कई छात्र घायल हो गए हैं।

स्टूडेंट्स दो युवकों के अपहरण और हत्या के विरोध में राज्य की राजधानी के हाऊ मैदान से शुरू हुई एक रैली में भाग लिए। दोनों युवक जुलाई से लापता हो गए थे और जिनकी तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

पुलिस ने की गुस्से को शांत करने की कोशिश (Manipur News)

अधिकारियों ने बताया कि छात्र “हमें न्याय चाहिए” के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री बीरेन एन सिंह के बंगले की ओर बढ़ रहे थे।

पुलिस ने बच्चों के बीच घोषणा करके गुस्से को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने अपने घोषणा में कहा कि “छात्र प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों से मिलने की अनुमति देने की व्यवस्था की जा रही है।”

Vibrant Gujarat Global Summit : दुनिया वाइब्रेंट गुजरात की सफलता देख रही है- पीएम

LEAVE A REPLY