Cabinet meeting: अनुपूरक बजट सहित इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

0
dehradun news, uttarakhand news,uttarakhand news Uttarakhand cabinet meeting, cabinet meeting today, supplementary budget, uttarakhand news, uttarakhand cabinet, pushkar singh dhami, Dehradun News in Hindi, Latest Dehradun News in Hinvx
Cabinet meeting 

देहरादून: Cabinet meeting  प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज सोमवार को आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसके साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।

Aajeevika mahotsav: CM बोले, उत्तराखंड सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास के लिए प्रतिबद्ध

राज्य आंदोलनकारियों के तेवर तल्ख

10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के मुद्दे पर राज्य आंदोलनकारियों के तेवर तल्ख हैं। इस मामले में सबकी नजरें उत्‍तराखंड सरकार के रुख पर हैं। सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting today) में इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है।

यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को शाम चार बजे होगी। बैठक में सरकारी सेवाओं में नकल निषेध विधेयक, शहरी विकास विभाग की ओर से स्मार्ट सिटी योजना के तहत देहरादून में ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण और नई राजस्व संहिता का प्रस्ताव भी चर्चा के लिए रखा जा सकता है।

बैठक में सौंग बांध परियोजना के पुनर्वास एवं विस्थापन के प्रस्ताव, विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली, विधानसभा के पटल पर रखे जाने वाले प्रत्यावेदनों पर भी चर्चा हो सकती है।

यह सरकार का विषय, किसे कितना देना है क्षैतिज आरक्षण

राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि क्षैतिज आरक्षण का विषय राज्य सरकार का है। किसे और कितना आरक्षण देना है, यह सरकार को तय करना है।

एक बयान में भाजपा नेता जुगरान ने कहा कि किसी भी विषय पर न्याय विभाग की राय को अंतिम नहीं माना जा सकता। 30 प्रतिशत महिला क्षैतिज आरक्षण पर भी सरकार ने न्याय विभाग की राय के विपरीत मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दिया है। अब विधानसभा में सरकार इस पर विधेयक ला रही है।

उत्तराखंड आंदोलनकारियों को दिया जाने वाला 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पूर्ण रूप से संवैधानिक है। सरकार ने विशेष श्रेणी मानते हुए क्षैतिज आरक्षण दिया है। विशेष श्रेणी के आधार पर ही स्वतंत्रता के बाद स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को यह आरक्षण दिया जा रहा है।

फिल्म महोत्सव में होगी राज्य की फिल्म नीति पर चर्चा

गोवा में सोमवार से शुरू हो रहे फिल्म महोत्सव में उत्तराखंड भी शामिल हो रहा है। फिल्मोत्सव में मंगलवार को उत्तराखंड की फिल्म नीति पर चर्चा की जाएगी। इसमें राज्य का प्रतिनिधित्व विशेष प्रमुख सचिव सूचना, अभिनव कुमार कर रहे हैं।

गोवा में 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले फिल्मोत्सव में 79 देशों के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन से उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य एवं पर्यटन स्थलों की पहुंच देश व दुनिया तक होगी। इससे देश के फिल्मकार यहां शूटिंग को आकर्षित होंगे। मंगलवार को उत्तराखंड की फिल्म नीति पर होने वाली परिचर्चा में फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी शामिल होंगे।

फिल्म महोत्सव में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी व उप निदेशक डा नितिन उपाध्याय भी हिस्सा ले रहे हैं।

First children science festiva : का चंपावत में शुभारंभ

 

LEAVE A REPLY