10वी.-12वी. के छात्रों को नए फॉर्मूले से मिलेंगे मार्क्स

0
245

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वी. और 12वी. के छात्रों को रिजल्ट देने का उपाय ढूंढ लिया है। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा रद करदी थी। ऐसे में छात्रों को बिना परीक्षा लिए मार्क्स देने में बोर्ड असमंजस में था की किस मापदंड के हिसाब से अंक दिए जाये लेकिन उत्तराखंड बोर्ड ने एक विकल्प निकाल लिया है। आपको बता दें की शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें की बोर्ड ने जो नया फार्मूला बनाया है वह इस प्रकार है:

  • 10वी. कक्षा के छात्रों के लिए जिन विषयों के 100 अंक लिखित परीक्षा के लिए तय हैं  वहीं उन छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 वीं की परीक्षा में से 75 अंक या 10 वीं की मासिक, अर्द्धवार्षिक (half yearly), प्री बोर्ड या अन्य परीक्षा में से 25 अंक दिए जाएंगे। जबकि जिन विषयों में लिखित परीक्षा में 80 अंक तय हैं उसमें 9 वीं की परीक्षा में से 60 अंक एवं 10 वी की मासिक, अर्द्धवार्षिक (half yearly) परीक्षा में से 20 अंक दिए जाएंगे।
  • 12वी. कक्षा के छात्रों के लिए जिन विषयो में 100 अंक लिखित परीक्षा के लिए तय हैं। उसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में से 50 अंक, 11 की वार्षिक परीक्षा में से 40 अंक एवं 12 वीं की मासिक, अर्द्धवार्षिक (half yearly) परीक्षा में से 10 अंक दिए जाएंगे। जबकि जिन विषयों में 80 अंकों की लिखित परीक्षा है उसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में से 40 अंक, 11 वीं की वार्षिक परीक्षा में से 32 अंक एवं 12 वीं की मासिक, अर्द्धवार्षिक (half yearly) परीक्षा में से 8 अंक दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY