श्रुति रावत: CM रावत ने डेढ़ लाख रूपये का चेक किया प्रदान 

0
587
महाकुम्भ

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में प्रथम महिला ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान के लिए उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली कुमारी श्रुति रावत एवं बिहार राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही कुमारी सबिता मेहतो को शुभकामनांए दी हैं।

उन्होंने CM रावत आवास में इस अभियान का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर CM रावत इस अभियान के लिए श्रुति रावत को डेढ़ लाख रूपये का चेक भी प्रदान किया। उत्तराखण्ड एवं बिहार की ये बेटियां इस अभियान के माध्यम से ‘‘अखण्ड हिमालय, स्वच्छ हिमालय, कर्तव्य गंगा व महिला सुरक्षा’’ का संदेश देंगी।

 वेब सीरीज ‘तांडव’ पर कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार

05 हजार किमी. का यह साईक्लिंग अभियान लगभग 80 दिन तक चलेगा।  ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान की शुरूआत 02 फरवरी 2021 को बाघा बॉर्डर से शुरू होगी। इसके बाद पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, नेपाल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम एवं नेपाल होते हुए अरूणांचल प्रदेश के टीजू में अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर पर्वतारोही श्री अवधेश भट्ट भी उपस्थित थे।

सीएम रावत बोले, कुंभ को लेकर धरातल पर हुए बेहतर काम

LEAVE A REPLY