राजधानी देहरादून में शनिवार और रविवार को पब्लिक कर्फ्यू रहेगा। वही देहरादून नगर निगम छावनी क्षेत्रों में आवाजाही और बाजार खुलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इमरजेंसी की स्तिथि होने पर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने दिया जायेगा। राजधानी देहरादून में कोरोना की रफ्तार तेज़ी से बढ़ रही है ऐसे में अब शहरी क्षेत्र में हर हफ्ते शनिवार और रविवार का पब्लिक कर्फ्यू का ऐलान किया गया.डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव कहा की कर्फ्यू से जुड़े नियमों का पूरी तरह सख्ती से पालन करवाया जाये । इसके साथ ही एसडीएम अपने-अपने सर्किल के सीओ से संपर्क में रहेंगे । राजस्व विभाग व अन्य अधिकारी गश्त पर रहेंगे। पुलिस बैरियर लगाकर बे बेवजह घूमने वाले लोगो का चालान करेंगे।
Dehradun
Almora
Almora News : अल्मोड़ा जिले के ल्वेटा गांव के मकानों...
Almora News : अल्मोड़ा जिले के ल्वेटा गांव के मकानों में जोशीमठ (गढ़वाल) की तरह दरारें आ गई हैं। एक महीने में चार मकान...