एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का निधन

0
151

एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा (94 वर्षीय) का शुक्रवार दोपहर 12 बजे निधन हो गया। सुंदर लाल बहुगुणा कोरोना संक्रमित थे।और अस्पताल में उनका लगातार इलाज चल रहा था इस दौरान प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री समेत कई लोगो ने उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी तो वही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रख्यात पर्यावरणविद् और पद्मविभूषण से सम्मानित सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि चिपको आंदोलन को जन जन तक पहुँचाकर सुंदरलाल बहुगुणा ने न केवल उत्तराखंड अपितु देश और दुनिया में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया । उनका  निधन देश  और दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना करता हूँ।

LEAVE A REPLY