उत्तराखंड में कोरोना के 7783 नए केस सामने आए हैं। वही 127 लोगों की मौत हो गई है । प्रदेश में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 59 हजार 526 हो गई है महज ५ दिनों में राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 31 हजार से अधिक चली गई है । कोरोना बुलेटिन के मुताबिक पांच दिन में 31 हजार 313 नए पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिसमे 518 लोगों ने अपनी जिंदगी गंवा दी।आज सबसे ज्यादा पॉजिटिव 2771 केस देहरादून में मिले हैं। यूएसनगर में 1043, नैनीताल में 956, टिहरी में 504 पॉजिटिव केस पाए गए हैं
Dehradun
Almora
Kedarnath MLA : नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को स्पीकर ने दिलाई...
देहरादून : Kedarnath MLA विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल...