उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी ड्रेस के लिए धनराशि

0
241
उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक पढ़ाई कर रहे छात्र -छात्राओ को स्कूल ड्रेस के लिये निशुल्क यूनिफॉर्म योजना धनराशि दिया जायेगा। इस योजना के तहत यूनिफॉर्म में 100 रूपए का इजाफा किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश के 6.39 छात्र और छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा इसके अलावा दुर्गम क्षेत्रों में स्कूल जाने के लिए भी एस्कॉर्ट सुविधा का दायरा बढ़ा दिया गया है जिसके बाद स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को स्कूल जाने के लिए परिवहन की सुविधा मिलेगी पहले यह 14 साल तक के छात्रों के लिये उपलब्ध था।
अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्कूलों में जीआईएस मैपिंग भी अनिवार्य कर दी गई है।  जिसमें अभी तक 22000 से 21000 स्कूलों की मैपिंग की जा चुकी है

LEAVE A REPLY