World AIDS Day 2021 : एड्स से बचाव के लिए विशेष प्रयास करने वालों को CM धामी ने किया सम्‍मानित

0
152

देहरादून। World AIDS Day 2021 विश्‍व एड्स दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एड्स से बचाव के लिए विशेष प्रयास करने और जागरूकता लाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि आज का दिन हमें एड्स जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग के साथ एकजुटता के साथ खड़ा के लिए प्रेरित करता है। बुधवार को सुभाष रोड स्थित होटल में विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day 2021) पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी शामिल हुए।

Operation Mukti Abhiyan : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बच्‍चों को वितरित की किताबें

एड्स के प्रति प्रदेश के गांव-गांव और दूरस्थ इलाकों में भी जागरूकता अभियान

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि लोग को जागरूक करने के साथ-साथ सशक्त बनाने की भी आवश्यकता है, जिससे वे एचआइवी के प्रभाव से खुद को समय रहते बचा सकें। इस बीमारी और इसके इलाज में परामर्श महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। एचआइवी के बारे में सटीक, पूर्ण और सुसंगत जानकारी प्रदान करने और इसके इलाज पर जोर देने के लिए लगातार प्रयास होने चाहिए। एड्स के प्रति प्रदेश के गांव-गांव और दूरस्थ इलाकों में भी जागरूकता अभियान लगातार चलते रहने चाहिए। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम सभी को मिलकर इसे निभाना होगा। राज्य सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है।

राज्य में निश्‍शुल्क जांच योजना के तहत 207 प्रकार की पैथेलाजिकल जांचों की निश्‍शुल्क सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम एक और गंभीर बीमारी कोविड का सामना कर रहे हैं। कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर एवं जागरूकता इसके नियंत्रण के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्‍य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां होने के बाद भी भी राज्य में निर्धारित लक्ष्य से दो माह पूर्व शत प्रतिशत कोविड की पहली डोज लग चुकी है। जल्द ही कोविड की दूसरी डोज का लक्ष्य भी पूर्ण किया जायेगा। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में राज्य में काफी प्रयास किए गए हैं। राज्य में निश्‍शुल्क जांच योजना के तहत 207 प्रकार की पैथेलाजिकल जांचों की निश्‍शुल्क सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत चलाई जा रही है।

एचआइवी-एड्स के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में हर संभव प्रयास : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि एचआइवी-एड्स के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में लगभग 4800 लोग एचआइवी संक्रमित है, जिनको राज्य में स्थापित 07 एआरटी केंद्रों में निश्‍शुल्क उपचार एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में एक लाख लोगों का मोतियाबिंद का निश्‍शुल्क आपरेशन करेंगे और उनको चश्मे भी देंगे। डायलिसिस के रोगियों को हास्पिटल ले जाने व डायलिसिस होने के बाद घर तक ले जाने की व्यवस्था सरकार ने की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। डाइबिटीज के मरीजों को अस्पतालों में इंसुलिन के इंजेक्शन फ्री में दिए जाएंगे। इस मौके पर विधायक खजान दास, भाजपा नेता विनय गोयल, सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक सोनिका, महानिदेशक स्वास्थ्य डा. तृप्ति बहुगुणा, अपर परियोजना निदेशक डा. सरोज नैथानी आदि मौजूद रहे।

International Flight : 15 दिसंबर से देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने नहीं शुरू होंगी केंद्र सरकार ने पलटा अपना फैसला

LEAVE A REPLY