Uttarakhand Chunav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को करेंगे वर्चुअली संबोधित

0
154

देहरादून। Uttarakhand Chunav:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार फरवरी को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनता को दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री चार फरवरी को दोपहर 12 से एक बजे तक संबोधित करेंगे। अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री का छह फरवरी को पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र, आठ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअली सभाओं का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Snowfall in uttarakhand: मसूरी समेत इन पर्यटक स्‍थलों पर हुआ हिमपात

Uttarakhand Chunav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्‍तराखंड में जनसभा को दिल्‍ली से वर्चुअली संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अल्‍मोड़ा में चार फरवरी छह फरवरी को पौड़ी आठ फरवरी को टिहरी10 फरवरी को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल में संबोधित करेंगे।

Karnataka Hijab Controversy: समान मानदंडों को लेकर कालेज में विरोध

LEAVE A REPLY