Uttarakhand Board Exam 2022: 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में किया गया बदलाव

0
3414

Uttarakhand Board Exam 2022:  उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक नौ अप्रैल 2022 को होने वाली परीक्षा अब 19 अप्रैल को होगीं। शिक्षा निदेशक के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की ओर से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।

Meta owned platform facebook: की तरफ से विज्ञापन और कमाई पर लगाई रोक

अब नौ अप्रैल को होने वाली 10वीं संस्कृत एवं 12वीं की अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र, कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विषयों की परीक्षाएं 19 अप्रैल को होगी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी।

शुक्रवार को बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि देहरादून में बीते दिन आयोजित एक बैठक में 28 मार्च से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने का फैसला लिया गया है. परीक्षाएं 18 अप्रैल को समाप्त हो रही थी लेकिन 9 अप्रैल की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया और 19 अप्रैल के दिन यह परीक्षा आयोजित की जाएगी

9 अप्रैल के दिन आयोजित परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाकर 19 अप्रैल को आयोजित

दरअसल 9 अप्रैल के ही दिन नवोदय विद्यालय की हाईस्कूल (Uttarakhand Board Exam 2022) में संस्कृत एवं इंटरनीडिएट में अंगेजी व कृषि संबंधि परीक्षाएं होनी थी. इस कारण नवोदय की की परीक्षा को देखते हुए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की 9 अप्रैल के दिन आयोजित परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाकर 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 243229 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा के लिए देशभर में 1333 केंद्र बनाए गए हैं

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं उत्तराखंड के 188 नागरिक, बाहर निकालने का हो रहा प्रयास

LEAVE A REPLY