Smart Meters : स्मार्ट मीटर…पहले की तरह मिलेंगे उपभोक्ताओं के बिजली के बिल

0
20

Smart Meters :  यूपीसीएल प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने अग्रिम आदेश तक स्मार्ट मीटरों के बिल पूर्व की भांति ही उपभोक्ताओं को दिए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरकारी कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य 31 मार्च तक प्राप्त कर करनेे का भी निर्देश दिया।

Champions Trophy : रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाह पर लगाया ब्रेक, मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा

यह निर्देश प्रबंध निदेशक ने स्मार्ट मीटर स्थापना की प्रगति और शतप्रतिशत राजस्व वसूली समीक्षा बैठक में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी उपभोक्ताओं को बिल समय से प्राप्त कराने के अलावा जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर तथा ईमेल उपलब्ध है उन्हें फिजिकल बिल के साथ-साथ एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से बिल मिलने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि स्मार्ट मीटर प्रणाली की स्थापना का कदम न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान करेगा, बल्कि भविष्य में ऊर्जा प्रबंधन के तरीकों में भी सुधार लायेगा।

ED Raid : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे के ठिकानों पर ईडी का छापा

LEAVE A REPLY