शाही स्नान में पहुंचे सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु

0
181

रविवार शाम को कुम्ब मेले में करीब सात लाख श्रद्धालु ने हरिद्वार में आगमन कर लिया है। कुम्बनगरी में शाही स्नान के वजह से लगभग सारे होटल व धर्मशाला फुल हो चुके हैं। आपको बता दें की कुम्बनगरी में शाही स्नान को लेकर इतने भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं प्रसाशन के तरफ से सारे इंतजाम पहले से ही है। हर की पैड़ी के पास कड़ी मुस्तैदी से पुलिस श्रद्धालुओं पर नजर बनाये राखी हुई है। इस बार तकरीबन 30 हजार वाहन कुम्ब मेले में आये हैं जो हरिद्वार प्रसाशन ने पार्क कर वाये हैं।
वहीं अपर मेला अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने सोमवती नारायण स्नान को लेकर व्यवस्थाएं दुरस्त रहे इसलिए अधिकारी के साथ बैठक की और निर्देश दिए की सकुशल स्नान संपन्न होये। कुम्ब की वाहनों की पार्किंग में पयजल की व्यवस्था, शौचालय व लाइटिंग की व्यवस्था का ध्यान ठीक से रखा जाये।

LEAVE A REPLY