ITI students : को रोटरी क्लब देहरादून ने वितरित किये प्रमाणपत्र

0
174
देहरादून। ITI students :  रोटरी क्लब देहरादून ने लघु अवधि के पत्रकारिता पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले आई टी आई देहरादून (ITI students) के 18 अभ्यर्थियों को सफल पाठ्यक्रम पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। क्लब की अध्यक्षा पेट्रीशिया हिल्टन ने प्रतिभागियों को बधाई दी। इस पाठ्यक्रम के संचालन के लिए इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन इंडिया को बधाई दी। इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन के अध्यक्ष और रोटरी क्लब देहरादून के पूर्व अध्यक्ष डॉ एस फारूक ने छात्रों को प्रमाण पत्र और गिफ्ट हैम्पर्स वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनमोहन कुड़ियाल प्राचार्य आईटीआई देहरादून ने की। कार्यक्रम का संचालन इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन के महासचिव हर्षनिधि शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डा. वी. डी. शर्मा समाचार संपादक देवपथ सांध्य दैनिक, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डेविड हिल्टन, पूर्व अध्यक्ष आर. के. बख्शी, तरुण भाटिया, शिल्पी पंवार, श्री शैलेंद्र शर्मा प्रिंसिपल आईटीआई टिहरी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती उर्मिला बहुगुणा, अनिल पुंडीर, चंपा पांडे, सचिन मिश्रा उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रशिक्षु पत्रकारों को देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव एवम देवपथ सांध्य दैनिक के समाचार संपादक डॉ. वी डी शर्मा ने समाचार संकलन, समाचार लेखन, साक्षात्कार, रिपोर्ताज, लेख आलेख आदि बारीकियों से अवगत कराया। छात्रों को पत्रकारिता के क्षेत्र में आने पर बधाई  दी। साथ ही इंटरक्चुअल फाउंडेशन के महासचिव हर्ष निधि शर्मा एडवोकेट को प्रेरणादाई कार्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY