पिथौरागढ़ में बारिश से सड़के बाधित

0
304

राजधानी देहरादून में शक्रवार दिन से कई इलाको में बारिश हो रही है। वहीं टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल में शनिवार का भी भरी वर्षा की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बारिश के संभावित इलाको में येल्लो अलर्ट दिया है। वहीं विभाग ने भूस्खलन की भी चेतावनी दी है।

बता दें की शुक्रवार से चल रही बारिश से पहाड़ी इलाको में भूस्खलन से पिथौरागढ़ की 12 सड़के बाधित हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली छेड़ा-कुमयाचौड़, सोसा-सिर्खा, बांस-आंवलाघाट, कुसेरी बैंड-सिलौनी, गलाती-रमतोली, स्यांकुरी-धामीगांव, छिरकिला-जम्कू, तवाघाट-थानीधार सड़कें बंद हैं।

वहीँ चीन सीमा से जोड़ने वाली सड़के भी बारिश के कारण टप पड़ी हुई है। गौरतलब है की पिछले कई दिनों से बारिश होने से काली नदी उफान पर है घट्टाबगड़-लिपुलेख, पिथौरागढ़-तवाघाट, तवाघाट-सोबला, सोबला-दर तिदांग।

LEAVE A REPLY