दून में शनिवार से शुरू हुआ रात्रि कर्फ्यू

0
198

राजधानी देहरादून में शनिवार और रविवार को रात्रि कर्फ्यू की शुरुआत हो गयी है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें अतिआवश्यक सेवाओं को छुट है। रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। कोरोना की महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। शहर की एस पी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की शहर के एंट्री एग्जिट से लेकर हर चौक और चौराहों पर बैरियर कर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। बेवजह शहर में घूमने वालो पर चालान काटा जा रहा है। वहीं मंडी समिति ने कोरोना को बढ़ने के वजह से सुबह 5 बजे से काम करने का फैसला लिया है। पहले वे तड़के 2 बजे मंडी में कामकाज शुरू कर देते थे। लेकिन वाहनो का लोडिंग अनलोडिंग पहले के तरह जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY