Industry trade board: द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
11471
देहरादून: Industry trade board: दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन पल्टन बाजार स्थित सी० एन० आई० ब्वॉयज इंटर कॉलेज में महन्त इंद्रेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया।शिविर में कुल 154  यूनिट रक्त  एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी व जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ० आर  राजेश कुमार ने स्वयं रक्तदान करके किया।  इस अवसर पर विशेष आमंत्रित  यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने 139 वीं बार रक्तदान किया।

जिलाधिकारी द्वारा अनिल वर्मा को प्रमाणपत्र प्रदान करके सम्मानित किया

रक्तदान शिविर  में बतौर  मुख्य अतिथि सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलन करने के उपरांत  पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता लगातार बनी रहती है। विशेषकर कोरोना महामारी के कारण रक्तदान करने वालों की संख्या में विभिन्न कारणों से काफी कमी आई है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने स्वयं मई माह से रक्तदान शिविरों को आयोजित करवाने हेतु प्रेरित किया।

Industry trade board: श्री रावत ने  शिविर में रिकॉर्ड 139 वीं बार रक्तदान किया

उन्होंने कहा कि अभी भी  अनेक लोगों को यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है , जबकि सच्चाई यह है कि रक्तदान करने से रक्तदाता में नये खून का  संचार होने से शरीर में  पहले से अधिक स्फूर्ति आती है। श्री रावत ने  शिविर में रिकॉर्ड 139 वीं बार रक्तदान करने वाले अनिल वर्मा को इसका जीता जागता उदाहरण बताते हुए कहा कि आज भी वे युवा लगते हैं तथा अन्य रक्तदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। पूर्व मुख्यमंत्री  श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा अनिल वर्मा को रिकॉर्ड 139 वीं बार रक्तदान करने पर उनकी सराहना करते हुए अंगवस्त्र पहनाकर व उपहार  भेंटकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
शिविर में विशिष्ट अतिथियों में मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजान दास, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रीतमसिंह पंवार, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र कटारिया,  पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह  चौहान पूर्व पार्षद संतोख नागपाल, पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी दर्शन सिंह रावत,दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन, महासचिव पंकज डिडान, सचिव विनय नागपाल, युवा इकाई अध्यक्ष मनन आनंद, सचिव दिव्य सेठी ,संरक्षक  सुशील अग्रवाल ,श्री महंत इंद्रेश हास्पिटल ब्लड बैंक की चिकित्साधिकारी डॉ० गरिमा शर्मा, सहायक समन्वयक  मोहित चावला  सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY