उत्तराखंड में कोरोना के 177 नए संक्रमित मरीज मिले

0
651

सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 100 दिन की उपलभ्दीयां की बात करें तो सरकार ने काम किया है लेकिन आज की बात करे तो राज्य में अभी भी संक्रमण की स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में 177 नए संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आई है। ऐसे में राज्य सरकार क्या करे ? लॉक डाउन को खोलना भी जरुरी है व्यापारियों से लेकर हर किसी का व्यापर ठप पड़ चूका है ऐसे में बाजार को सुचारु रूप से खोलना भी जरुरी है।

उत्तराखंड के जिलों में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है आइये जानते हैं अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर में 03, चमोली में 03, चंपावत में 05, देहरादून में 37, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 25, पौड़ी में 04, पिथौरागढ़ में 09, रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में 08  और उत्तरकाशी में 09 मामले सामने आए हैं वहीं पिछले 24 घंटे में तीन की मौत हुई है।

राज्य के लिए एक अच्छी बात यह है की बुधवार को राज्य में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है और न ही ब्लैक फंगस से किसी की मौत हुई है। अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 459 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 236 मरीज दूसरे राज्यों के हैं। वहीं कुल 95 की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY