उत्तराखंड के कोटद्धार जिले के दुगड्डा ग्राम में चार वर्ष की बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। आपको बता दे की दुगड्डा पुलिस चौकी क्व पीछे गोदी बड़ी गॉव के चंद्रमोहन की चार साल के बेटी आकांक्षा अपने घर पर खेल रही थी उसी वक्त अपने परिजनों के सामने से आकांक्षा को गुलदार उठा कर ले गया। घटना के समय हल्ला कर परिजन इखट्टे हुए और अपनी जान की परवाह करे बिना उसके पीछे भागे कुछ दुरी पर गुलदार ने बच्ची को जख्मी कर भाग निकला, बच्ची को तुरंत अस्पताल लेजाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गांव वाले आक्रोश में है वहीं वन विभाग की टीम गुलदार की खोज में जुट गयी है। ऐसे में वन विभाग भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।
Dehradun
Almora
Almora News : अल्मोड़ा जिले के ल्वेटा गांव के मकानों...
Almora News : अल्मोड़ा जिले के ल्वेटा गांव के मकानों में जोशीमठ (गढ़वाल) की तरह दरारें आ गई हैं। एक महीने में चार मकान...