Governor of Uttarakhand: बेबी रानी मौर्य ने दिया पद से इस्तीफा

0
359

देहरादून। Governor of Uttarakhand: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि दो दिन पहले बेबी रानी मौर्य ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी। इसी के बाद उनके इस्तीफा देने की चर्चाएं तेज हो गईं थी।

Vaccination In Uttarakhand: में 87.3 फीसद को लग चुकी है वैक्‍सीन की प्रथम खुराक

27 अगस्‍त 2018 को उत्‍तराखंड के राज्‍यपाल के रूप में ली थी शपथ

बता दें कि Governor of Uttarakhand बेबी रानी मौर्य ने 27 अगस्‍त 2018 को उत्‍तराखंड के राज्‍यपाल के रूप में शपथ ली थी। अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद उन्‍होंने आज आठ सितंबर को पद से इस्‍तीफा दे दिया। बेबी रानी मौर्य उत्‍तराखंड की दूसरी महिला राज्यपाल थीं।

बेबी रानी मौर्य का संक्षिप्त जीवन परिचय

-जन्म तिथि: 15 अगस्त 1956।

-शैक्षणिक योग्यता: एमए, बीएड।

-1995 से 2000 तक आगरा की महापौर।

-वर्ष 1997 में वर्तमान राष्ट्रपति और तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष रामनाथ कोविंद के साथ कोषाध्यक्ष रहीं।

-वर्ष 2002 में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य।

-18 वर्षों से नव चेतना जागृति संस्था के माध्यम से दलित व पिछड़ी महिलाओं को जागरूकता करने व न्याय दिलाने का कार्य।

-वर्ष 1996 में समाज रत्‍‌न, 1997 में उत्तरप्रदेश रत्‍‌न और 1998 में नारी रत्‍‌न से सम्मानित।।

-27 अगस्‍त 2018 को उत्‍तराखंड के राज्‍यपाल पद की शपथ ली। आठ सितंबर 2021 को पद से इस्‍तीफा दिया।

Health Dialogue 2021 Program: में सीएम ने बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग

LEAVE A REPLY