जीएमवीएन के होटल में बनाया जाएगा कोविड-19 सेंटर।

0
164

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के चलते प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है, अब प्रशासन ने कोविड सेंटरों की बढ़ाने का फैसला लिया जिसके तहत अब जीएमवीएन के होटल में कोविड-19 सेंटर बनाया जाएगा। कोरोना वायरस की लहर के जोर पकड़ने के बाद अब संक्रमण की रोकथाम संबंधी संसाधन की संख्या बढ़ने लगे हैं ।पिछले साल संक्रमण की रोकथाम के लिए तमाम संसाधन जुटाए गए थे और बड़ी संख्या में निजी और सरकारी संपत्तियों का अधिग्रहण किया गया था।अब जिला प्रशासन ने दोबारा संसाधन जुटाने की कवायद की शुरू की गई है।ऋषिकेश में जीएमवीएन के होटल का अधिग्रहण कर कोविड सेंटर बनाने का लिया निर्णय लिया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक कुंभ मेले के मद्देनजर ऋषिकेश क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के निवासियों का आवागमन शुरु हो चुकी है ऐसे में  वहां संक्रमण की दर  बढ़ने लगी है

 

LEAVE A REPLY