अल्मोड़ा:- जिले के ताकुला ब्लॉक के सुनोली गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दौलत सिंह भाकुनी की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को मूर्ति का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। वही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया और प्रतीक चिन्ह भेंट किए। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान बीजेपी की जान विरोधी नीतियों से परेशान हो आंदोलन कर रहा है। वही युवा बेरोजगार और मजदूर त्रस्त है। उन्होंने भाजपा सरकार पर देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। वही कहा कि आम बजट में बीजेपी सरकार ने किसानों व गरीब जनता की उपेक्षा की है। इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, रानीखेत विधायक करण मेहरा व पूर्व विधायक मनोज तिवारी मौजूद रहे।
Dehradun
Almora
Kedarnath MLA : नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को स्पीकर ने दिलाई...
देहरादून : Kedarnath MLA विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल...